हरदा। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग 59-A पर स्थानीय सांई मंदिर के पास विगत पांच दिनों से धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को समर्थन देने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन पहुंची थी।
पूर्व सांसद नटराजन ने धरना – प्रदर्शन कर रहे किसानों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, और किसानों की मांग का समर्थन करते हुए अपना पक्ष रखा, इस दौरान पूर्व सांसद नटराजन के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे, स्थानीय विधायक आरके दोगने, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।
बुधवार को धरना स्थल पर पहुंची कांग्रेस नेत्री नटराजन और अन्य प्रतिनिधियों को आंदोलन को समर्थन देने के संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों के द्वारा आभार व्यक्त किया, मोर्चा के पंकज सिरोही ने बताया की जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा, बुधवार को धरने पर वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र पटेल ,केदार सिरोही, बसंत रायखेरे, विजय बांके, संतोष पटेल, रामेश्वर कपाड़िया, जोंटी लाठी, शिवम सिरोही, करण चौधरी, एडवोकेट अनिल जाट, डॉक्टर जैदी, सहित बड़ी तादाद में किसान उपस्थित रहे।