विधायक ने मांगा केंद्र और राज्य से मिली राशी का हिसाब, जबाब नहीं दे रही हरदा और खिरकिया की नगर सरकार

हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद हरदा एवं खिरकिया को पत्र प्रेषित कर विगत 05 वर्षो (01/04/2019 से 31/12/2023 तक) केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से विकास कार्य हेतु कुल कितनी राशि प्राप्त हुई एवं उक्त राशि से आपके द्वारा कौन-कौन से कार्य गए। उसकी विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

विधायक दोगने द्वारा जानकारी साक्षा करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में भी दिनांक 29/01/2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद हरदा/खिरकिया को पत्र प्रेषित कर केन्द्र व राज्य शासन से प्राप्त आबंटन/राशि एवं विभाग द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी मांगी गई थी। जो कि आज दिनांक तक अप्राप्त है। इस हेतु मेरे द्वारा विभाग को पुनः पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। नगर पालिका परिषद हरदा/खिरकिया द्वारा क्षेत्रिय विधायक द्वारा मांगी गई जानकारी न देना जनप्रतिनिधि नियमों का उल्लंघन है। भारत के राज पत्र अनुसार विधायक द्वारा प्रेषित किए पत्रों की जानकारी विभाग को तीन दिवस के अंदर देना अनिवार्य है।

NH फोर लेन के साथ सर्विस रोड का भी निर्माण आवश्यक है, विधायक ने लिखा पत्र

हरदा। जिले से होकर गुजर रहे निर्माणाधीन नेशनल हाइवे फोर लेन के साथ सर्विस रोड के निर्माण ली मांग करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है।

विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि नेशनल हाईवे फोर लेन का कार्य प्रगति पर है परन्तु देखने में आया है कि उक्त कार्य के साथ सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य नही किया जा रहा है। जिससे की लोगो को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं धूल के कारण किसानों की फसलों का भी नुकसान हो रहा है। चूंकि उक्त निर्माण कार्य के साथ सर्विस रोड़ निर्माण कार्य किए जाने का प्रावधान है। अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नेशनल हाईवे फोर लने मार्ग के साथ सर्विस रोड़ निर्माण कार्य कराये जाने हेतु उचित कार्यवाही करे।

जन्मदिन उत्सव पर न करे कोई आयोजन  

विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने प्रशंसको से अपील करते हुए कहा कि हाल ही में हरदा फटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना में कई निर्दोष लोगो की जान चली गई एवं सैकडो लोग घायल हुए व कई बेघर हो गए। इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ है। इस हेतु आगामी 16 मार्च 2024 शनिवार को अपना जन्मदिवस नही मनायेगे एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वह शहर में उनके जन्मदिवस के बैनर-पोस्टर न लगावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!