संवाद 24 ने शुक्रवार सुबह ही चेताया था; सूर्य के बढ़ते ताप और ‘लू’ चले की आशंका पर
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इन दिनों वातावरण के तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण स्कूलों के अध्यापन के समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश अनुसार अब जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अध्यापन का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

Weather Update: उल्लेखनीय है की संवाद 24 पर बदलते मौसम और तीखे होते सूर्य के ताप पर शुक्रवार सुबह खबर प्रकाशित करते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी अलर्ट के संदर्भ में चेताया था, IMD के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि देश में अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गंभीर हीटवेव होने की संभावना है। वहीं अगले 3 दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव अपनी पकड़ बना लेगी।

आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में भी परिवर्तन : कलेक्टर आदित्य सिंह ने तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण आंगनवाड़ी में बच्चों के लिये समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश अनुसार अब जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चे प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।