हरदा। रविवार देर रात नगर के एक युवक की कार दुर्घटना आग लग जाने के बाद में जलकर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा – मगरधा मार्ग पर एक तेज रफ़्तार कार ग्राम बालागांव के पास स्थित पुलिया से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी की चंद ही पल में कार में आग लग गई और धू-धूकर जल गई कार में सवार व्यक्ति को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला और वो भी कार के साथ जल गया।
जानकारी के मुताबिक रात तक़रीबन साधे 9 बजे के आस-पास हरदा मगरधा रोड पर ग्राम बालागांव के नजदीक स्थित पुलिया से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे कार क्रमांक MP47CA3067 मे सवार की ज़िंदा जलने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही हरदा से फायर बिग्रेड, पुलिस टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब कर कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हरदा सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के मुताबिक पूरी तरह से जल चुकी कार में सवार एक व्यक्ति के शव को पूरी तरह जल चुकी कंकाल अवस्था में कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है , कार सवार युवक की शिनाख्त अतुल पिता दिनेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी हरदा के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक अतुल एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल परिजनों को कार से लेने ग्राम बूंदडा जा रहा था, इस दौरान यह घटना हो गई, घटना में युवक का शव पूरी तरह से जल गया था और मात्र कंकाल बचा था युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।