हरदा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का रविवार को कलेक्टर आदित्य सिंह ने माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकाल अधिकारी रोहित सिसोनिया, जिला शिक्षा अधिकारी पीएम सिंह तथा सहायक संचालक शिक्षा बलवंत पटेल आदि मौजुद रहें।
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
रविवार को जिले के जिन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया उनमें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले कुशाग्र जैन, पारस विश्वकर्मा, रिजवाना खान, योगेश मालवीय, आकांक्षा जोशी, सलोनी जैन, मोहिनी सिंह और श्रेया पुनासे तथा कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करने वाली छात्रा छवि पांडे, यशिका कुशवाहा और उत्सव शामिल थे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।




विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर सिंह ने कहा कि कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत से मार्ग एक साथ खुल जाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि इस वर्ष की तरह आगे भी अच्छी तरह मन लगाकर पढ़ाई करें और जब तक मन वांछित मंजिल ना मिल जाए तब तक लगातार मेहनत करते रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपस्थित सभी मेधावी विद्यार्थी अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए प्रयास करें एवं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने मनपसंद व्यवसाय के लिए तैयारी करें, उन्हें मंजिल जरूर मिलेगी।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों व उनके पालकों को आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ भी दिलाई।