हरदा : जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, बंद मिला औषधि वितरण और जन्म मृत्यु पंजीयन केंद्र

कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गंदे शौचालय, जगह जगह गंदगी, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, व्याप्त अव्यवस्था पर जताई नाराजगी ।

हरदा ।  जिला मुख्यालय पर व्याप्त अव्यवस्था से आए दिन जिलेवासी दो-चार होते रहते है, कभी ड्यूटी डॉक्टर नही मिलते तो कभी दवाईयां नही मिलती। शासकीय चिकित्सा सुविधा की आस लिए जिला चिकित्सालय आने वाले गरीब और लाचार ग्रामीणों को आए दिन प्रायवेट अस्पताल की और मोड़ दिया जाता है।

जिले में शासकीय चिकित्सा सुविधाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार सुबह जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उन्होने साफ-सफाई व्यवस्था और वाहन पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल में इधर उधर दीवारों पर थूक कर गंदा करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिये मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा को निर्देश दिये। 

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

इस दौरान कलेक्टर सिंह ने अस्पताल के शिशु वार्ड व पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होने भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल के सभी वार्डों में कूलर लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह को दिये।

निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु पंजीयन कक्ष बंद पाया गया, जिस पर उन्होने नाराजगी प्रकट की और समय से इसे खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल परिसर में इधर उधर पड़ी अनुपयोगी सामग्री को कंडम घोषित कर उसकी नीलामी कराने के लिये सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं। शिशु वार्ड में निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों से अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में भी पूछताछ की। 

कलेक्टर सिंह ने अस्पताल भवन में विद्युत फिटिंग को व्यवस्थित करने तथा अतिरिक्त ट्यूब लाइट व एलईडी बल्व लगाकर वार्डों की प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन के शौचालय गंदे पाये गये, जिस पर उन्होने नाराजगी प्रकट की और सफाई एजेन्सी पर कार्यवाही के लिये कहा। उन्होने अस्पताल परिसर में और अधिक डस्टबिन रखवाने के लिये भी सिविल सर्जन  को निर्देश दिये। 

बंद मिला औषधि वितरण केंद्र, जताई नाराजगी

कलेक्टर सिंह के औचक निरीक्षण के समय तक जिला चिकित्सालय का औषधि वितरण केंद्र बंद था,  जिला अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र समय पर न खुलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कलेक्टर ने प्रतिदिन निर्धारित समय पर औषधि वितरण केन्द्र से मरीजों को दवाईयां वितरित कराने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने जिला अस्पताल के औषधीय भण्डारण पंजी का ऑनलाइन व ऑफलाइन संधारण करने के लिये भी कहा।

कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि सभी डॉक्टर्स निर्धारित समय पर अस्पताल आएं और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों की जानकारी सूचना पटल पर नियमित रूप से अंकित कराने के लिये भी सिविल सर्जन को निर्देश दिये। उन्होने जिला अस्पताल की ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!