हरदा। रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूँ फसल के पंजीयन 5 फरवरी से प्रांरभ हो गये है तथा अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। चना, मसूर एवं सरसों फसल के पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं।
फसल पंजीयन कार्य निर्बाध एवं सुचारु ढंग से हो इसलिए शुक्रवार को जिले की पंजीकृत संस्थाओं के आपरेटर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरदा संजय यादव ने बताया कि शुक्रवार को निर्धारित 50 पंजीयन संस्थाओं के आपरेटर्स को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., नोडल शाखा हरदा के सभाकक्ष में जिला सूचना अधिकारी शैलेश दुबे द्वारा व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक आयुक्त सहकारिता सह जिला आपूर्ति अधिकारी वासुदेव सिंह भदोरिया, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सतीश सिटोके सहित अन्य उपस्थित थे।