जिले में तीन स्थानों पर गिरी बिजली, खेत में काम कर रहे मजदुर की मौत
हरदा। जिले में रविवार रात को अचानक बदले मौसम और बारिश के बीच तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना प्रकाश में आई हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जिनवान्या मे दो स्थानों एवं एक करताना चौकी क्षेत्र के ग्राम रुंदलाय ढाणी मे आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, और आठ लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जिनवान्या मे कृषक अंकित रायखेरे खेत मे काम कर रहे मजदूरों के साथ मौजूद थे इसी दौरान आकाशिय बिजली गिरी, घटना मे कृषक अंकित और एक मजदूर घायल हो गए दोनों को सिराली से हरदा अस्पताल रेफर किया गया। मजदूर रामटेक निवासी दीपक पिता किशोरीलाल कलमे उम्र 18 वर्ष की जिला अस्पताल मे मौत हो गयी वही खेत मालिक अंकित का निजी नर्सिंग होम मे उपचार जारी है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना जिले के ग्राम आमासेल में हुई यहाँ भी एक खेत मे काम कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली गिरने की घटना का शिकार हुए हैं, घटना के वक्त मजदूर खेत में मिर्ची तोड़ रहे थे, इनमे रामबाई पति लालसिंह उम्र 25, सुनीता बाई पति भवरसिंह उम्र 22 वर्ष, फूलवती पति किशोरीलाल उम्र 35 वर्ष, रूपाबाई पति शिवलाल उम्र 45 वर्ष, ज्योति पिता जवाहरीलाल उम्र 14 वर्ष सभी निवासी मुंडासेल आकाशिय बिजली गिरने से घायल हो गए जिन्हे सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां सभी उपचाररत है।

वही एक अन्य घटना में संडलपुर निवासी राजेश यादव अपनी पत्नी रजनी यादव के साथ खेत मे पानी देने करताना चौकी क्षेत्र के ग्राम रुंदलाय ढाणी के पास आये थे जहा बिजली गिरने से रजनी यादव पति राजेश यादव उम्र 30 वर्ष घायल हो गई, घायल महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।