जिले में जारी ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर आदित्य सिंह और अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया । इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया। उल्लेखनीय हैं की हरदा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जो कि आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेंगे।
