सीएम हेल्पलाइन में 1 से 31 अगस्त तक दर्ज शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के आधार पर प्रदेश स्तर पर 20 सितम्बर को जारी प्रदेश स्तरीय रेंकिंग में हरदा जिला ‘‘ए’’ ग्रेड प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समीक्षा में द्वितीय समूह में हरदा जिला 83.28 वेटेज स्कोर के साथ प्रथम, बैतूल जिला 82.55 वेटेज स्कोर के साथ द्वितीय तथा निवाड़ी जिला 81.59 वेटेज स्कोर के साथ तृतीय स्थान पर रहा है। उन्होने बताया कि इसके अलावा प्रथम समूह के जिलों में सीहोर जिला 80.49 वेटेज स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिये कलेक्टर सिंह ने जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी है।
