सलकनपुर भैरव घाटी में भीषण सड़क हादसा; 6 लोगों की मौत, 6 घायल

सलकनपुर बच्चे का मुंडन कराने के लिए अक्षय तृतीया पर देवीधाम सलकनपुर आए भोपाल के पांडे परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब लौटते समय उनकी कार भैरव घाटी के पास बाउंड्रीवाल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक सहित छह लोगों की मौत हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के चौकसे नगर डीआईजी बंगला निवासी मोहित पांडे अपने पांच माह के बच्चे का मुंडन कराने के लिए कार से स्वजन सहित शुक्रवार को सलकनपुर पहुंचे थे। बीजासन माता के मंदिर परिसर में मुंडन कार्यक्रम के बाद शाम छह बजे जब वे वापस भोपाल लौट रहे थे, तब भैरव घाटी के पास उनका वाहन असंतुलित होकर बाउंड्रीवाल से टकराकर पलट गया।

छह लोगों की मौत से पसरा मातम

अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार के पांच माह के नन्हे पोते का मुंडन करवाने के लिए परिवार सुबह कॉलोनी के किराना व्यापारी की टैक्सी से हंसी खुशी सलकनपुर रवाना हुआ था। पांडे परिवार के पांच लोगों की देवी धाम सलकनपुर में सड़क हादसे में मौत की सूचना से चौकसे नगर में शुक्रवार शाम से ही मातम पसर गया। जिस टैक्सी कार से दुर्घटना हुई वह भी इसी कालोनी की था। हादसे में चालक की भी मृत्यु हो गई है। चौकसे नगर निवासी राजेश सेठ ने बताया कि परिवार के मुखिया शारदा प्रसाद पांडेय सेल टैक्स, इनकम टैक्स के सलाहकार थे।

हादसे में राजेंद्र पांडे (75), शारदा प्रसाद पांडे (70) व चालक लक्ष्मीनारायण चौकसे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उषा पांडे (65), अर्पणा पांडे व पुष्पलता अवस्थी (80) पति स्व. सुशीलचंद्र अवस्थी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वही  मोहित पांडे (35), शिखा तिवारी पत्नी मोहित पांडे (32), ओम पांडे (5 माह), मोनिका पांडे (33), ज्योति वाजपेयी (40) पत्नी भरत पांडे और गायत्री पांडे (45) पत्नी विशेष प्रसाद पांडेय घायल हुए हैं। बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!