संयुक्त किसान मोर्चा की हरदा इकाई ने फूंका WTO (विश्व व्यापार संगठन) का पुतला

हरदा l विगत तीन दिवस से विभिन्न मांगो को लेकर हरदा नगर के NH 59-A पर धरना-प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के कृषक सदस्यों के द्वारा सोमवार को मोर्चे की राष्ट्रीय इकाई के निर्देशानुसार WTO (विश्व व्यापार संगठन) का पुतला दहन किया l   

चर्चा के दौरान कृषको ने कहा की विश्व व्यापार संगठन पूंजीपतियों का एक संगठन हैं, पूंजीपतियों की चपेट में आ चुके देश जैसे अमेरिका इसके प्रमुख देश हैं,  WTO पूंजीपतियों के हित की योजनाएं निर्धारित करता है आज अमेरिका की 70 से 80 फीसदी जमीन बड़े पूंजीपतियों के हाथों में जा चुकी हैं l

कृषको ने कहा की WTO की नीतियों के खिलाफ यूरोप महाद्वीप के सभी देशों में बड़े बड़े किसान आंदोलन देखे गए है, भारत भी WTO संस्था का एक सदस्य हैं, भारत में भी खेती और किसान को खत्म करके और मजदूर बनाने के लिए WTO भारत सरकार पर दबाव बनाकर MSP और किसान हितैषी योजनाओं को लागू नहीं होना देना चाहती हैं। इसीलिए आज विश्व व्यापार संगठन WTO का पुतला फूंका गया 

सोमवार को धरना प्रदर्शन करने वाले कृषकों में पंकज सिरोही, रामजीवन वाष्ट, बसंत  रायखेरे ,एडवोकेट अनिल जाट, विजय बांके, सेवाराम बछानिया, रामेश्वर कापडिया, दीपचंद जाट, अखिलेश खोजा, कमलेश पचार, शिवम सिरोही सहित बडी संख्या मे कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!