5 दिवसीय दीपोत्सव 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक
हरदा । स्थानीय श्रीनाथ जी मंदिर में 5 दिवसीय दीपोत्सव का आगाज़ गुरूवार 9 नवम्बर 2023 से होने जा रहा है, श्री श्रीनाथ जी की हवेली के मुखिया आचार्य पं. पीयूष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की 5 दिवसीय दीपोत्सव के प्रथम दिवस रमा एकादशी से 13 नवम्बर 2023 गोवर्धन पूजन तक प्रत्येक दिवस ठाकुर जी का विशेष शृंगार एवं आकर्षक साज सज्जा की जावेगी।
उन्होंने बताया की दिनांक 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक प्रतिदिन सांयकाल 7 बजे से विशेष दर्शन होंगे , 12 नवम्बर दीपावली के दिन मंगला दर्शन प्रात: 5 बजे , राजभोग दर्शन प्रात: 9:30 बजे होंगे तथा स्वर्ण हटड़ी दर्शन एवं कान जगाई सांयकाल 7 बजे से होंगे। 13 नवम्बर सोमवार को गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा, इस दिन दोपहर 1 बजे गोवर्धन पूजन एवं सांयकाल 7 बजे से अन्नकूट दर्शन होंगे।

