शिक्षा सत्र 2024: स्कुल मांगे अधिक फीस या कहे विशेष स्थानों से पाठ्य सामग्री खरीदने को तो करे यहां शिकायत

हरदा। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में अक्सर देखा जाता है की विद्यार्थियों के माता-पिता अथवा पालकों के ऊपर स्कुल प्रबंधन विविध प्रकार के नियम और कायदों की आड़ में अतिरिक्त आर्थिक बोझ दाल देते है, वही लगभग हर साल कुछ स्कूलों के द्वारा अधिक फ़ीस की मांग, विशेष दुकानों से विशेष प्रकाशन की पुस्तको एवं अन्य पाठ्य सामग्री को खरीदने आदि के सबंध में दबाब बनाया जाता है, ऐसे में कई पालक जानकारी के अभाव में परेशान होते रहते है और स्कुल प्रबंधन के दबाब में शोषित होते है, इन सभी परेशानियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा विशेष कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जहां पालकगण उपरोक्त विषय में किसी प्रकार की परेशानी आने पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।  

संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पीएम सिंह ने अशासकीय विद्यालय प्रबन्धन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीईआरटी से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें व अन्य सामग्री तथा विद्यालय फीस के लिये पालकों पर अनुचित दबाव बनाये जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

विद्यार्थियों के माता-पिता और पालकगण कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07577-299070 पर प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी सिंह ने सहायक संचालक शिक्षा बलवंत पटेल को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होने कंट्रोल रूम पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक के लिये ऑपरेटर मनोज कुमार तँवर तथा मोहन गौर की ड्यूटी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!