हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने का दावा मुहाल माईनर के 6 ग्रामों के किसानो को पिछले तीन सालों में 300 करोड़ की फसल का हुआ नुकसान
हरदा। स्थानीय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुहाल माईनर की खुदाई में देरी के कारणों की जांच कर दोषियों अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं तत्काल खुदाई कराये जाने की मांग की गई है।
विधायक द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए पत्र में लेख किया गया है कि मुहाल माईनर लगभग 4 वर्ष पूर्व सेंक्शन की गई थी लेकिन सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक इसकी खुदाई नहीं हो पा रही है। उक्त कार्य का भूमि पूजन, मुआवजा, खुदाई का टेंडर, राशि व सम्पूर्ण प्रक्रिया लगभग तीन वर्ष पहले पूर्ण हो चुकी है परन्तु दुर्भाग्य है कि विकास कार्य को रोका जा रहा है। जबकि इस नहर से प्रतिवर्ष 6 ग्रामों की 100 करोड़ की फसल का नुकसान हो रहा है। इस तरह पिछले तीन वर्षो में 300 करोड की फसल का नुकसान हो गया है। यदि इस वर्ष माह मई में खुदाई नहीं हुई तो 100 करोड़ का पुनः नुकसान होगा एवं 01 वर्ष पश्चात् ही खुदाई का कार्य हो पायेगा।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

विधायक ने पत्र में उल्लेख किया की उक्त योजना के क्रियान्वयन में विलंब क्यों हुआ व इसके जबाबदार अधिकारी कौन-कौन है। इसकी जांच की जावे व प्रोजेक्ट की कास्ट बढ़ती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों से वसूली की कार्यवाही की जावे साथ ही मुहाल माईनर की खुदाई का कार्य तत्काल शुरू की जावे।
उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एवं कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग हरदा को भी प्रेषित की गई है।