सूर्या-ईशान ने ठोके तूफानी अर्धशतक, बुमराह की घातक गेंदबाजी, 21 रन पर लिए 5 विकेट
MI vs RCB Match Highlights: गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में सातवें स्थान पर कब्जा कर लिया है, इस मैच के पहले मुंबई इंडियंस पॉइंटस टेबल पर 10वें स्थान पर थी। मुंबई की जीत में बुमराह के 5 विकेटों के अलावा ईशान और सूर्या ने अर्धशतक जड़े।
आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया था। पहले बैटिंग करते हुए बैंगलौर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

कोहली मैक्सवेल फिर फेल, फाफ, रजत और डीके ने संभाला
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 152.50 की स्ट्राइक रेट से 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। वही टीम के मुख्य बल्लेबाज़ विराट कोहली महज 3 रन ही बना पाए, शुरू से आक्रमक रुख अपनाने के चक्कर मे बराह के खिलाफ एक गलत शॉट खेलते हुए कैच ऑउट हो गए, के उनके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने महज 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके एवं 4 बेहतरीन छक्के निकले। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रजत पाटीदार रहे। पाटीदार ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके एवं 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
मुंबई इंडियंस की तरफ से आज सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च कर सर्वाधिक 5 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.
बुमराह के कहर के बाद RCB के खिलाड़ी रह गए हक्के बक्के, मुंबई ने जब बरसाए छक्के पे छक्के

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 197 रन के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने महज 15.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिए। टीम के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके एवं 5 छक्के निकले। किशन के अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 38, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 52, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंद में नाबाद 21 और तिलक वर्मा ने 10 गेंद में नाबाद 16 रन का योगदान दिया। जबाबी पारी में मुंबई के खिलाड़ियों ने कुल 15 छक्के और 18 चौके लगाते हुए मैच को लगभग एकतरफा करते हुए 27 गेंदे शेष रहते मैच जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य और विल जैक्स को 1-1 सफलता हाथ लगी. मैच के दौरान मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उम्दा गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। इस मैच में हीरो तो कई थे, लेकिन असल हीरो जसप्रीत बुमराह थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस रनों वालों विकेट पर भी 5 विकेट निकाले।
देखे IPL 2024 Points Table

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में अब तक खेले गए 25 मुकाबलों के बाद राजस्थान 5 मैचों में से चार जीत के साथ नंबर 1 पर काबिज है, वही कोलकाता दूसरे, लखनऊ तीसरे और धोनी की टीम चेन्नई चौथे स्थान पर है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर पहुंच गई है। वही आरसीबी 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।