मेडिकल बुलेटिन जारी, हार्ट अटैक के कारण हुई मुख्तार अंसारी की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत Mukhtar Ansari Death हो गई है। गुरूवार रात जेल की बैरक में मुख्तार की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन के द्वारा उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान मुख्तार ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबियत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के लिए नौ डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी। ज्ञात हो की इससे पहले मंगलवार को भी मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की परेशानी बताई थी। इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया था।
इसके पहले बुधवार को मेडिकल चेकअप के दौरान मुख्तार अंसारी के पेट का दो बार एक्स-रे हुआ था। साथ ही ब्लड सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर वापस जेल भेज दिया गया था।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V
परिजनों से मिलकर लगाया था खाने में जहर देने का लगाया आरोप
मंगलवार को तबियत ख़राब होने पर चेकअप के लिए आए मुख्तार अंसारी से परिजन मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे। अफजल अंसारी, मुख्तार से मिल पाया था। जिसके बाद उमर अंसारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। मुख्तार ने भी जेल प्रशासन पर खाने में धीमा जहर देने का आरोप लगया था। तबीयत खराब होने के बाद दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां रिपोर्ट सामान्य आई थी। इसके बाद वापस जेल भेज दिया गया था।
मेडिकल बुलेटिन जारी, हार्ट अटैक के कारण हुई मुख्तार अंसारी की मौत
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत पर अस्पताल ने बयान जारी किया है. बांदा के अस्पताल ने कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मेडिकल बुलेटिन में कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया।”
अस्पताल ने कहा कि मरीज (मुख्तार अंसारी) को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी। भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।