दूसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को 13 अभ्यर्थियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़ और खजुराहो में आज पटवारी, तन्खा और अरूण यादव भरवाएंगे नामांकन
भोपाल। दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 28 मार्च से आरंभ हो चुकी है। दूसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को 13 अभ्यर्थियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 28 मार्च से अब तक 21 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय सीट से प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा बुधवार को पन्ना में नामांकन पत्र जमा करेंगे।
शर्मा का नामांकन पत्र भरवाने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खजुराहो आएंगी। वे पन्ना में शर्मा के साथ नामांकन भरवाने जाएंगी। स्मृति ईरानी इस दौरान खजुराहो संसदीय क्षेत्र में विष्णुदत्त शर्मा के साथ चुनाव प्रचार भी करेंगी। इधर, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छह अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे यहां सीधी और सिंगरौली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंगलवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में एक अभ्यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में चार अभ्यर्थियों द्वारा छह नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में तीन अभ्यर्थियों द्वारा पांच नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अजजा) में एक अभ्यर्थी द्वारा तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 नर्मदापुरम में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्र चार अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। इसके अगले दिन पांच अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी आठ अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना चार जून को होगी।
संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़ और खजुराहो में आज पटवारी, तन्खा और अरूण यादव भरवाएंगे नामांकन
अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव बुधवार को बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़ और खजुराहो का संयुक्त दौरा करेंगे। वे हेलीकाप्टर द्वारा बैतूल पहुंचेंगे जहां बैतूल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामू टेकाम के नामांकन रैली में शामिल होंगे, बैतूल में आयोजित रैली में हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह भी शामिल होंगे। दोपहर में होशंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 3.40 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार की नामांकन रैली में शामिल होंगे और खजुराहो में रात्रि विश्राम करेंगे।