हरदा। बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के लिये आईटीआई में बने आश्रय स्थल पर जिले के समाजसेवी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि जाकर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कर रहे है, बुधवार को आईटीआई में निवासरत बैरागढ़ आंगनवाड़ी के बच्चों को टिमरनी परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चंदेवा द्वारा कपड़े बांटे गए। वही नगर के वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद कीर्ति अग्रवाल द्वारा पीड़ित महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। आंगनवाडी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता द्वारा बैंक जाकर बच्चों के बैंक खाते खुलवाये गये।
पलक और आयात को मिलेंगे 4 हजार प्रतिमाह : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने हादसे में अनाथ हुए बच्चों एवं उनके संरक्षकों से मिलकर उन्हे शासकीय स्पॉन्सरशिप योजना के साथ प्रायवेट स्पॉन्सरशिप योजना से बालिका पलक एवं दूसरे पीड़ित परिवार की बालिका आयात खान को 4000 रूपये प्रतिमाह देने के लिये कहा है।