हरदा । नगरीय क्षेत्र हरदा में बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वालों और अनुमति के अनुरूप निर्माण कार्य न करने वाले कुल 30 निर्माणकर्ताओं को नगर पालिका हरदा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बिना अनुमति भवन निर्माण कार्य कर रहे 14 निर्माणकर्ताओं को निर्माण कार्य रोकने के लिए एवं भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण करने वाले 16 निर्माणकर्ताओं को किये गए निर्माण कार्य को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि निर्माणकर्ताओं के द्वारा यदि नोटिस अवधि में स्वयं ही इन अवैध निर्माण कार्यों को नही हटाया जाता है तो नगरपालिका द्वारा इन अवैध निर्माण कार्यों को सख्ती से हटाया जावेगा।