हरदा। विगत 7 दिवसों से नगर के इंदौर रोड नेशन हाइवे पर जारी संयुक्त किसान मोर्चे का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
उल्लेखनीय है की संयुक्त किसान मोर्चा हरदा के बेनर तले हरदा जिले के सभी किसान संगठनों के द्वारा पिछले सात दिनों से लगातार धरना दिया जा रहा था, उक्त धरने में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के द्वारा घोषित 13 मांगो के अतिरिक्त स्थानीय 4 मांगे भी थी जिसके लिए किसान आंदोलित थे।
शुक्रवार को शासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी हरदा ने धरना स्थल पर जाकर किसानों से मुलाकात की, इस दौरान किसानों के द्वारा उन्हें 13 सूत्रीय मांगों के साथ-साथ 4 स्थानीय मांगों के बारे में भी को अवगत कराते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना समाप्ति की घोषणा करते हुए मोर्चे के राम इनानिया ने कहा की किसानों का लगातार शोषण हो रहा है और किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, किसानों के साथ संपूर्ण देश में कहीं भी न्याय नहीं हो रहा है किसान अपने हक और अधिकारों को मांगने के लिए सरकार के सामने अपनी बातों को रखने के लिए दिल्ली आना चाहता है, परंतु उन्हें रोका जा रहा है किसानों के हक एवं अधिकार के लिए हरदा में विगत 7 दिवस से धरना दिया जा रहा था, परंतु किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है अगर किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो हरदा जिले का किसान भी दिल्ली आंदोलन में कुच करेगा और आंदोलन को बल देगा।
मोर्चे के सदस्य पंकज सिरोही ने कहा की अनुविभागीय अधिकारी हरदा के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया कि वह किसानों की मांगों को अविलंब पूरा करवाएंगे। इस अवसर पर अनिल जाट, केदार सिरोही, राजेंद्र पटेल, संतोष शर्मा, बसंत रायखेरे, रामजीवन बास्ट, जांटी लाठी, अभिषेक चोयल, धीरज सेवर, जीत सेंगवा, विजय बांके, लोकेश जाट, रामेश्वर कापड़िया, गोविंद घटियाला, अखिलेश बास्ट, मोहित, अनिल बेड़ा, डॉक्टर जैदी , महेश दाधीच, संजय पांडे उपस्थित रहे।