पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया । वो 92 साल के थे. मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया था । मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे, वो 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे । एम्स के मीडिया सेल ने मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से गुरुवार (26 दिसंबर 2024) शाम को आठ बजकर छह मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था, जानकारी के मुताबिक़ वो अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे । उन्हें घर पर ही उपचार देने की कोशिश की गई । इसके बाद उन्हें एम्स की इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका, उन्होंने रात 9 बज कर 51 मिनट पर अंतिम सांस ली । ज्ञात हो की मनमोहन सिंह 1991-96 तक तत्कालिक प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा के कार्यकाल में देश के वित्त मंत्री रहे थे । उल्लेखनीय है की नरसिम्हा राव को देश में आर्थिक उदारीकरण का जनक माना जाता है. उनकी नीतियों को लागू करने में मनमोहन सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी ।