हरदा। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, हरदा में मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वधान में “सड़क यातायात सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मानक क्लब के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात सुरक्षा, मानकों एवं गुणवत्ता से जागरुक कराना था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भूमरकर, एचओडी एवं आरएसटी बीआईएस शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पृथ्वीराज राठौर एवं कृपांक कुम्भारे, द्वितीय पुरस्कार खुशी केवट एवं महिमा चंदेला व तृतीय पुरस्कार अदनान खान एवं हर्ष सोनी तथा चतुर्थ पुरस्कार दुर्गेश को दिया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि राशी क्रमशः 1 हजार रूपये, 750 रूपये, पांच सौ रूपये व 250 रूपये प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन मेंटर एवं अतिथि व्याख्याता सचिन त्रिपाठी द्वारा किया गया।