हरदा। परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को नगर के एक स्कूल वाहन का स्वस्थता प्रमाण-पत्र निरस्त किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 47 पी 0198 के सामने भाग का कांच फुटा होने व स्कूल के बच्चों को वाहन के बोनट पर बैठा कर वाहन संचालन की सूचना प्राप्त होने पर मोटरयान अधिनियम के तहत वाहन का स्वस्थता प्रमाण-पत्र निरस्त किया गया। साथ ही पंजीकृत संस्था को नोटिस जारी किया गया।
उल्लेखनीय है की इस सबंध में शनिवार को सोशल मीडिया पर नगर के संस्कार विद्यापीठ की एक बस (MP47P0198) की फोटो वायरल हुई थी जिसमे स्कुल बस चालक बिना कांच की बस में बच्चों को बोनट पर बिठाकर स्कुल ले जाता दिख रहा था इसी के बाद जिला परिवहन अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की है।