पंडित प्रदीप मिश्रा के सर में गंभीर चोट, सभी कथाएं निरस्त, देखे VIDEO

होली पर गुलाल के साथ किसी ने नारियल भी उछाला था, पं मिश्रा के सर में लगे नारियल से आई सूजन

सीहोर। देश के प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra के सर में लगी चोट गंभीर हो सकती है; ऐसा उनके डाक्टरों का मानना है, सोमवार को अचानक सिर में उठे तेज दर्द के बाद डाक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम करने और सिर पर जोर न देने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है की विगत 29 मार्च को सीहोर जिले के आष्टा में आयोजित महादेव होली कार्यक्रम के दौरान किसी ने गुलाल के साथ नारियल भी उछाल दिया था जो पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में लग गया। इससे उनके ब्रेन में सूजन आ गई है। 

पंडित प्रदीप मिश्रा Pandit Pradeep Mishra के सिर में चोट लगने से उनके ब्रेन में सूजन है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं दी, दरअसल सोमवार को नीमच के मनासा में शिवमहापुराण कथा करने पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां आकर बताया  कि मेरा स्वास्थ्य खराब है लेकिन मैं सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा- ’29 मार्च को आष्टा में महादेव होली खेली गई थी। इस दौरान गुलाल की जगह किसी ने नारियल फेंका जिसके कारण ब्रेन में थोड़ी दिक्कत आ गई। अंदर की तरफ चोट लगने के कारण ब्रेन में सूजन हो गई है। डॉक्टरों ने कहा है कि दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं देना है। जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देते हम कथा नहीं कर सकते।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित मिश्रा ने कहा आप सब यहां आए और आपको कष्ट हुआ। मैं सिर्फ आप लोगों की वजह से यहां पर आया हूं। अस्पताल से छुट्टी करवा कर मैं आप लोगों के बीच में आया हूं। उन्होंने कहा कि अगले साल विठलेश सेवा समिति कथा करने के लिए मनासा आएगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य में सुधार होते ही आगे की कथाएं करेंगे, नहीं तो जो कथाएं आगे भी होने वाली थी वो कैंसिल हो जाएंगी।

उल्लेखनीय है की मनासा में एक अप्रैल से सात अप्रैल तक कथा का आयोजन होना था। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। 31 मार्च रविवार को शहर में कलश यात्रा भी निकाली गई थी। कथा सुनने पहले ही दिन करीब 50 हजार लोग कथा पंडाल पहुंचे थे। लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा निरस्त करने की घोषणा के बाद वे मायूस होकर लौटे। कुछ महिलाओं की आंखों में आंसू आ गए और वे रोने लगीं। बड़ी संख्या में कथा सुनने आए लोगों के चलते सड़कों पर जाम के हालात भी बन गए। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए सड़कों पर मशक्कत करती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!