नेशनल लोक अदालत 9 मार्च को, बीमा कम्पनियों के वकीलों की बैठक सम्पन्न

हरदा। आगामी 9 मार्च को पूरे प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तृप्ति शर्मा के निर्देशन में एवं विशेष न्यायाधीश, प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत अनूप कुमार त्रिपाठी तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर की उपस्थिति में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये सोमवार को बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एमए चौहान, ऋषि पारे, रामविलास कुशवाह, विष्णु कौशल, आरसी शर्मा के साथ न्यायायलय में चल रहे मोटर दुर्घटना अधिनियम के प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सफल बनाने हेतु ए.डी.आर. सेन्टर भवन हरदा में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में न्यायालय में चल रहे प्रकरणों में गंभीरता से चर्चा की गई, जिसमें सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा राठौर ने जिले के पक्षकारों से अनुरोध किया कि नेशनल लोक अदालत 9 मार्च को अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर समय एवं धन की बचत कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये।

प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी ने जिला न्यायालय परिसर से मंगलवार को प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में जाकर नेशनल लोक अदालत के आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शैलेंद्र कुमार नगोत्रा, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केके वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सचेन्द्र कुमार, विनीत साकेत, प्रियंका सुमन साकेत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप राठौर, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य व अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!