तेज गर्मी से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर करें पुख्ता इंतजाम; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

हरदा। लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों में तेज गर्मी व लू से बचाव के समुचित प्रबंध किये जायेंगे।  मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल , छाया और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी की जायेगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी मतदान केंद्रों में तेज गर्मी व लू से बचाव के समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करें।

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

राजन ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि हर मतदान केंद्र में मेडिकल किट भी अवश्य रखें। इस मेडिकल किट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर ग्रीष्मकाल में उपयोगी सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायें। सभी मतदान दलों के पास ओआरएस पैकेट और तेज गर्मी से बचाव के लिए ‘क्या करें, क्या नहीं करें’ का पर्चा भी होना चाहिए। साथ ही सेक्टर ऑफिसर की गाड़ी में सभी जरूरी दवाइयों के साथ साथ समुचित संख्या में पैरा-मेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!