X पर लिखा – “ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा है और जबलपुर में अकाल”।
नईदिल्ली। रविवार को जबलपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण हुआ। लगभग 450 करोड़ रुपए लागत से तैयार नए टर्मिनल के लोकार्पण के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सवाल खडा करते हुए कहा कि जबलपुर में फ्लाइट्स का अकाल है।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ऐसी सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग किस काम की, जहां फ्लाइट्स का अकाल पड़ा हो। तन्खा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को X पोस्ट पर लिख कर न्याय मांगा है। इसमें कहा गया है कि ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा हो रही है, जबकि जबलपुर में अकाल।

जबलपुर से किया जा रहा है सौतेला व्यवहार
जबलपुर एयरपोर्ट में कम हो रही फ्लाइट्स पर जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सवाल खड़े किए हैं। तन्खा ने कहा कि बिना फ्लाइट्स के एयरपोर्ट की सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग किस काम की। उन्होंने सिंधिया को ट्विट कर न्याय मांगा है और कहा कि ग्वालियर में तो फ्लाइट्स की वर्षा हो रही है और जबलपुर में अकाल पड़ा है। वहीं एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को लेकर एक ओर शहरवासियों में उत्साह है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे शहरों के लिए पर्याप्त फ्लाइट्स न होने से निराशा भी है।
450 करोड़ से तैयार हुआ डुमना एयरपोर्ट, यह सुविधाएं होंगी उपलब्ध
जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार के साथ डुमना एयरपोर्ट को हाईटेक बनाने का काम भी पूरा हो चुका है और नई टर्मिनल बिल्डिंग अब नई उड़ानों के लिए तैयार है। मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े रनवे वाले इस एयरपोर्ट के विस्तार में तकरीबन 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है। जबलपुर एयरपोर्ट का एंट्रेंस काफी हद तक मुंबई टर्मिनल-2 के जैसा दिखाई दे रहा है। अब इस एयरपोर्ट में एक साथ कई विमान टेक ऑफ, लैंड व पार्क किए जा सकेंगे। इसके साथ ही यहां आधुनिक चेक इन काउंटर्स, मल्टिपल बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग सिस्टम्स, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।