डेब्यूटेंट मयंक यादव की आग उगलती गेंदों के सामने पंजाब की टीम हुई ध्वस्त

LSG vs PBKS: शनिवार को खेले गए IPL 2024 के एक बेहद शानदार मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने नवोदित तेज गेंदबाज मयंक यादव की घातक गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराते हुए अपनी पहली जीतदर्ज की।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने ओपनर क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक और निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या की तेजतर्रार अहम पारी की सहायता से 200 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। 

जबाबी पारी खेलते हुए पंजाब की टीम ने कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी की मदद से 11 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 101 रन बना बनाते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त कर लिया था।

ऐसे में आईपीएल में लखनऊ की और से डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदवाज मयंक यादव ने अपनी घातके गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया, और पंजाब के तीन अहम विकेट लेकर खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को  पवेलियन भेज दिया। पंजाब की टीम 20 ओवरों 178 रन ही बना पाई। 

मयंक ने फेंकी टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद

डेब्यूटेंट मयंक यादव ने पहली गेंद से बता दिया कि आज उनके इरादे क्या है, दुनिया भर के गेंदबाजो की धज्जियां उड़ाने वाले जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन मयंक की गेंदों के सामने असहज और छक्के-बक्के नजर आए, ऐसे में अपने दूसरे ओवर में मयंक ने 156 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से बाल फेंक कर पूरे स्टेडियम में सनसनी फैला दी, यह बाल टूर्नामेंट में फेंकी गई अब तक कि सबसे तेज बाल दर्ज की गई।  

लखनऊ की शानदार बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल केवल 15 रन बना पाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल इस बार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद में 54 रन की पारी खेली। इस मैच में LSG के कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलते हुए 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली, वहीं कृणाल पांड्या ने 22 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर LSG को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लखनऊ की टीम ने अंतिम 9 ओवरों में 104 रन बनाए।

पंजाब की बेहतरीन शुरुआत

जबाबी पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई। बेयरस्टो और धवन के बीच 102 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 12वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो के बाद प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा भी पवेलियन लौट गए, लेकिन एक छोर पर शिखर धवन डटे रहे। धवन ने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 50 गेंद में 70 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीता नही पाए। 

संवाद 24 के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मयंक यादव और मोहसिन खान ने पलटा मैच

11वें ओवर के समाप्त होने तक पंजाब किंग्स 101 रन बना चुकी थी और सभी विकेट बाकी थे। तभी मयंक यादव अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए। उनके आईपीएल करियर की पहली ही गेंद 155 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रफ्तार से आई। इसी ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को गति से चकमा देते हुए आउट कर दिया। इसके बाद आए प्रभसिमरन ने आते ही बहुत खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते  नजर आ रहे थे, लेकिन मयंक ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में नवीन उल-हक के हाथों कैच करवा दिया। प्रभसिमरन ने अपनी 7 गेंदों में 19 रन की पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।

मयंक यादव लगातार तीसरा ओवर फेंकने आए और इस बार जितेश शर्मा को भी चलता किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। आखिरी 30 गेंद पर पंजाब को 64 रन की जरूरत थी। मयंक का स्पेल खत्म होने के बाद बाकी काम मोहसिन खान ने पूरा कर दिया। मोहसिन ने पहले शिखर धवन को आउट किया, जिन्होंने 50 गेंद में 70 रन बनाए और उससे अगली ही गेंद पर सैम कर्रन को भी चलता किया।

लखनऊ की जीत 19वें ओवर में ही पक्की हो चुकी थी क्योंकि उन्हें आखिरी 6 गेंद पर 40 रन चाहिए थे। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ने नवीन उल-हक के आखिरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जरूर लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी के साथ लखनऊ ने पंजाब को हराते हुए आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!