टिमरनी। जिले में आदर्श आचार संहित लगने के बाद जिले में भर में जारी पुलिस की सक्रियता से सोमवार को अपने माता – पिता से बिछड़कर जिले की टिमरनी तहसील में सड़को पर घूम रहे एक पांच वर्षीय बालक को पुलिस ने चंद ही घंटो में उसके माता-पिता से मिलवा दिया।
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार आज तक़रीबन 3 बजे के आसपास अधिवक्ता अंकित कनेरे निवासी टिमरनी द्वारा एक चार साल के बच्चे के साथ थाना आकर बताया कि बच्चा बस स्टैंड टिमरनी पर रो रहा है, और अपना नाम नही बता पा रहा थाl
इसके बाद थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों सहित नगर के आस-पास के ग्रामों और डेरों पर सुचना प्रसारित कराकर बच्चे की पहचान करने हेतु प्रयास किए गए, जिसका जल्द ही परिणाम भी आ गया और टिमरनी पुलिस ने अपने परिवार से बिछडकर भटक रहे मासूम के टप्पर का पता लगाते हुए उसके माता –पिता की पहचान कर ली, इस दौरान एक टीम को कस्बे में भ्रमण करते हुए पता चला रहटगांव रोड से एक आदिवासी व्यक्ति रोता हुआ बच्चे की पूछताछ कर रहा है, जिसे थाने लाकर बच्चे से मिलवाया गया, बच्चे ने अपने पिता को पहचान लिया इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बच्चे को उसके पिता नवलसिंह पिता नन्हे निवासी ग्राम बड़वानी थाना रहटगांव को सुपुर्द किया गया l थाना प्रभारी पटेल ने बताया की उक्त कार्रवाई में टिमरनी थाने के प्रधान आरक्षक राजेश गुर्जर ,आरक्षक महेंद्र तथा सैनिक नान्हू की विशेष और सराहनीय भूमिका रही l टिमरनी पुलिस के इस कार्य की नगर और आस-पास प्रशंसा की जा रही है।