हरदा। नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार को संपन्न जनसुनवाई में ग्राम कोलीपुरा टप्पर के रूपसिंह व अन्य आवेदकों ने गांव में सड़क मार्ग की स्थिति सुधारने के लिये आवेदन देते हुए बताया कि उनके बच्चे मार्ग खराब होने से स्कूल नहीं जा पाते है। साथ ही गांव में शराब की दुकान हटवाने और अतिक्रमण हटवाने के संबंध में भी उन्होने आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये कहा।
जनसुनवाई में संदीप शर्मा, असलम, सुरेश बादर ने कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर बताया कि वे पूर्व में श्रीनाथ जी सालवेंट प्रा.लि में नौकरी करते थे, बाद में प्रबन्धन ने निकाल दिया। इसके बाद श्रम न्यायालय ने वापस नौकरी पर रखने के संबंध में आदेश दिया लेकिन न्यायालय के आदेश के बावजूद भी श्रीनाथ जी सालवेंट प्रा.लि. द्वारा आवेदकों को न ही नौकरी पर लिया गया और न हीं वेतन का भुगतान किया गया। जिस पर कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी हरदा को प्रकरण की जांच कर आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में पहुंचे कुछ किसानों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर आदमपुर से मनोहरपुरा मार्ग का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने व रास्ता पूर्ण रूप से चालू कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने एसडीएम हरदा से मौका जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।