जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा। शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आज पहुंचे ग्राम धुपकरन के निवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर गांव से खेत जाने का रास्ता सुधारने के संबंध में निवेदन किया, जिस पर उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया को तत्काल समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

वही हरदा नगर की श्रीराम शरणम् कॉलोनी निवासी राजेश ने कॉलोनाइजर द्वारा पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम हिवाला के किसानों कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि हमारी कृषि भूमियां शासकीय गोहा जो मान्दला हिवाला से होकर बारंगा तक जाता है, से लगी हुई है, जिससे होकर हम अपने-अपने खेतों में आते जाते है। कुछ समय से नहर का पानी इस रास्ते पर बहता है, जिससे रास्ते पर कीचड़ बना रहता है। इससे किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस गोहे पर मार्ग स्वीकृत हो गया है तथा प्राकलन व सीमांकन भी हो गया है किन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत मार्ग से कार्य प्रारम्भ न कर अन्यत्र सिंचाई विभाग की भूमि जो झांझरी नहर की है, वहां से मार्ग निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। सीमांकन एवं प्राकलन अनुसार शासकीय गोहे पर ही मार्ग का निर्माण किया जाए। इस पर कलेक्टर सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है की राज्य शासन के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार जिला मुख्यालय पर नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!