हरदा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अब जनता की पसंद से घोषणा पत्र बनाने का निर्णय लिया है, इसके लिए पार्टी ने गुरूवार को देश के हर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर इसकी घोषणा की है। पार्टी के मुताबिक़ पुरे देश में भाजपा लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव लेगी। इसके लिए पार्टी ने मोबाइल नंबर जारी किया है।
इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता 8 से 12 मार्च के बीच हर बूथ पर घर-घर जा कर लोगों से भाजपा के संकल्प पत्र के लिए उनके सुझाव एकत्रित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण पूरे प्रदेश में विभिन्न पेशागत व सामाजिक लोगों के साथ बैठक एवं संवाद कर समाज के हर वर्ग के सुझाव एकत्रित करेंगे।
स्थानीय पार्टी कार्यालय में चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया की लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विकसित भारत-मोदी की गारंटी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए अपना सुझाव भेजने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल नंबर को लांच किया है। इस नंबर पर सभी लोग मिस कॉल कर कर अपने सुझाव भेज सकते हैं ताकि उन पर पार्टी नेतृत्व विचार कर सके।
वर्मा ने कहा कि जिले के समस्त मंडल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख समस्त पदाधिकारी के साथ-साथ मोर्चे के समस्त पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों से मिस कॉल कर कर लोगों के अधिक से अधिक सुझाव भिजवाए ताकि केंद्रीय नेतृत्व उन पर विचार करें और विकसित भारत का जो सपना प्रधानमंत्री ने अपने हाथों में लिया है वह इसी योजना के तहत पूरा करेंगे जो सुझाव मिस कॉल के माध्यम से आएंगे उन पर पूर्ण रूप से विचार किया जाएगा।
जिले के संकल्प पत्र प्रभारी अशोक जैन ने बताया की सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास इस मूल मंत्र को लेकर अंतिम छोर तक के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हमारे केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोबाइल नंबर जारी किया है इस मोबाइल नंबर पर मिस कॉल कर कर लोगों के सुझाव भेजें ताकि विकास की योजनाओं पर अमल किया जा सके।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, सिद्धार्थ पचौरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया, जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा, राजेश गोदारा, राधेश्याम गौर, मनीष निशोद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।