गेंहू 2700 और धान 3100 में ख़रीदने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ का धरना – वाहन रैली 5 मार्च को

हरदा। आगामी 5 मार्च को भारतीय किसान संघ जिला मुख्यालय पर शासन की घोषणानुसार गेंहू 2700 एवं धान3100 रु. प्रति क्विंटल में खरीदी की मांग को लेकर प्रदेश भर में विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं वाहन रैली कर सरकार का ध्यानाकर्षण करेगा।

स्थानीय कृषि उपज मंडी के बलराम भवन में बुधवार को भारतीय किसान संघ की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की योजना के तहत जिला हरदा की वृहद बैठक संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शासन की घोषणानुसार आगामी 5 मार्च को गेंहू 2700 एवं धान 3100 में खरीदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन एवं वाहन रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में बताया गया की उक्त धरना प्रदर्शन और वाहन रैली  संपूर्ण प्रदेश के जिलों में एक साथ प्रदर्शन किया जावेगा, साथ ही विगत दिनों ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि एवं बीमे की मांग भी प्रमुखता से की जाएगी।

बैठक के दौरान आगामी 4 मार्च से 15 मार्च तक स्थापना दिवस समारोह आयोजित किए जाने हेतु इसकी कार्ययोजना पर चर्चा कर भूमिका तय ली गई। इस अवसर पर बैठक में प्रांत, संभाग, संपूर्ण जिला कार्यकारिणी, सहित सभी तहसील प्रभारी एवं अध्यक्ष. मंत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!