स्वास्थ्य कारणों से लिया गया निर्णय; हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र
खिरकिया। आगामी त्योहारों को लेकर थाना छीपाबड़ परिसर में शनिवार को नगर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान नगर की व्यवस्थाओं सहीत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। होली एवं रंग पंचमी के त्योहार पर हुड़दंगियों एवं तेज बाइक चालकों पर पुलिस नकेल कसेंगी।
इस दौरान बताया गया की स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों को लेकर होली एवं रंग पंचमी पर पीली मिट्टी (रामरज) का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है, इसे बेचने एवं इस्तेमाल करने वालों पर नगर परिषद एवं पुलिस चलानी कार्रवाई करेगी। इसे लेकर नगर परिषद के द्वारा शहर में मुनियादी भी करवाई गई है।
बैठक में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने कहा कि आचार संहिता लागू है, धारा 144 के चलते असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी व्यक्ति शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान प्रत्येक शनिवार लगने वाले छीपाबड़ हाट बाजार को लेकर भी विभिन्न निर्देश दिए गए एवं छीपाबड़ में सुलभ शौचालय के निर्माण को लेकर तहसीलदार राजेन्द्र पँवार के द्वारा चुनाव के बाद जगह चिन्हित कर शौचालय निर्माण को लेकर नगर परिषद के मौज़ूद कर्मचारियों निर्देशित किया है। बैठक के दौरान तहसीलदार राजेन्द्र पँवार, नायब तहसीलदार निहारता, एसडीपीओ राबर्ट गिरवाल, थाना प्रभारी निकिता विल्सन, विद्युत विभाग जेई तरुण वर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक के अंत में अधिकारियों द्वारा उपस्थित जन समुदाय को बिना किसी लोभ प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई ।