क्षेत्रीय विधायक आरके दोगने भी शामिल हुए विरोध प्रदर्शन में, क्षेत्रवासियों की मांगो का किया समर्थन एक भाजपा के स्थानीय नेता और क्षेत्रिय पार्षद का दोहरा चरित्र आया सामने, दिनभर किया लोगो के साथ विरोध, उधर शराब ठेकेदार को सौंपा अनापत्ति पत्र।
खिरकिया। नगर के वार्ड क्रमांक 11,12 में कई वर्षो पुराने भालेनाथ मंदिर के सामने देशी शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को वार्ड की महिलाओं ने शराब दूकान के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का विरोध किया। इस दौरान के बुजुर्ग, बच्चे सभी शराब दुकान के इस क्षेत्र में खोले जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठी महिलाओं ने चर्चा के दौरान बताया की शराब की दुकान अगर इस जगह खुल जाएगी तो शराबी हमारा निकलना मुश्किल कर देंगे, हमारा मोहल्ला बदनाम हो जाएगा।
इसके पूर्व शनिवार को जैसे ही वार्डवासियों को क्षेत्र में शराब दूकान खोले जाने की जानकारी लगी सभी लोग एकत्र हो गए और स्थानीय पुलिस थाने जाकर थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर क्षेत्र में शराब दूकान खोले जाने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रहवासियों ने बताया गया की जिस जगह शराब दूकान खोली जा रही है उसके ठीक सामने महादेव मंदिर स्थित है, जहां क्षेत्र की महिलाएँ पूजन करने जाती है, वही दूकान के आसपास सघन रहवासी क्षेत्र और भी कई धार्मिक स्थल मौजूद है , साथ ही कुछ दुरी पर एक स्कुल भी स्थित है, बच्चे इसी मार्ग से आना-जान करते है, ऐसे में इस स्थान पर शराब दूकान न खोली जाए।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

शराब दूकान के ठेकेदार ने रात में माल भरना शुरू किया तो विरोध में धरने पर बैठ गई महिलाएं
इस बीच शानिवार देर रात शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग के लोगो ने रात्री में दूकान में माल रखते हुए दूकान खोलने के लिए व्यवस्था बनाने लगे, जानकारी लगते ही फिर वार्डवासियों और महिलाओं ने रविवार सुबह से विरोध करते हुए धारणा प्रदर्शन शुरू कर दिया, जानकारी लगते ही धरना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और वार्डवासियों से चर्चा की इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओ ने अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य में शराब दूकान से होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया।
नहीं मानी गई मांगे तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
वार्ड की महिलाओ तथा नागरिको का कहना है कि अगर रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान खोली गई तो सड़क पर चक्काजाम कर अनिश्चितकालिन धरना दिया जायेगा जिसकी संपूर्ण जबावदारी प्रशासन की होगी। वार्ड पार्षद सुरेन्द्र आठनेरे का कहना है कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोल रहे है वह गलत है अगर शराब दुकान खोली जाती है तो हम इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारीयों तक करेगें।

विधायक आरके दोगने भी पहुंचे धरना स्थल, किया क्षेत्रवासियों की मांगो का समर्थन
रहवासी क्षेत्र में शराब दूकान खोले जाने को लेकर नगर वासियों के द्वारा किए जा रहे विरोध और धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक आरके दोगने भी धरना स्थल पर पहुँच गए और इस दौरान क्षेत्रवासियों के द्वारा उन्हें भी समस्या से अवगत कराया गया, इसके बाद विधायक ने क्षेत्रवासियों की माँग का समर्थन करते हुए, रहवासी क्षेत्र में शराब दूकान खोले जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा की जब शासन के शराब दूकान खोले जाने को लेकर स्पष्ट निर्देश है तो खिरकिया में इसका उल्लंघन क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहां की इस बारे में उन्होंने हरदा कलेक्टर से चर्चा करके उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया है, तथा कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है की वे मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश देंगे तथा दूकान को अन्यत्र स्थान पर खोले जाने के लिए कहेंगे।
बढ़ते विरोध और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार ने हटाई दूकान, सौपा सहमती पत्र

दिनभर चले घटनाक्रम के बाद जब जन विरोध कम नहीं हुआ और विधायक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो जाने के बाद जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में मामले के आने की जानकारी शराब ठेकेदार को लगी उसने आनन – फानन में दूकान उक्त क्षेत्र से हटाना शुरू कर दिया, वही शराब ठेकेदार की और से उसके मेनेजर के द्वारा क्षेत्रवासियों को लिखित में सहमती पत्र सौपा गया जिसमे दूकान को रहवासी क्षेत्र से हटाकर अन्यत्र स्थान पर खोले जाने का उल्लेख किया गया था।
जनचर्चा में क्षेत्रीय पार्षद का दोहरा व्यवहार, दिनभर किया विरोध, शराब ठेकेदार के पक्ष में सौपा सहमती पत्र

उक्त पुरे घटना क्रम में भाजपा के एक नेता और एक पार्षद का नाम पुरे नगर में चर्चा मे बना हुआ है, दरअसल उक्त मामले में शराब दूकान को वार्ड क्रमांक 11 में खुलवाने में भाजपा के एक स्थानीय नेता ‘दुआ’ का बड़ा हाथ माना जा रहा था, शनिवार को जब देर रात शराब ठेकेदार के आदमी दूकान खोलने के लिए सामान जमा रहे थे तब भी ‘दुआ’ वहां मौजूद था। वही जिस वार्ड क्रमांक 11 में शराब दुकान खोली जा रही थी, यहां के पार्षद का दोहरा चेहरा भी उजागर हुआ है, यहां से पार्षद सुरेन्द्र आठनेरे ने पहले तो क्षेत्रवासियों के साथ शराब दूकान का जमकर विरोध किया और धरने प्रदर्शन में सम्मिलित भी हुआ, वही दूसरी और परदे के पीछे से पार्षद आठनेरे ने शराब ठेकेदार को विभाग के लिए सहमती पत्र भी सौप दिया जिसमे क्षेत्रवासी और उसकी स्वयं की और से वार्ड क्रमांक 11 में शराब दुकान खोले जाने में कोई आपत्ति नहीं है लेख है।