बोले सीएमओ – रेल्वे के स्टेशन पर जारी निर्माण कार्य के चलते बनाई जा रही है वैकल्पिक व्यवस्था
खिरकिया। रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित बस स्टेंड को स्थानांतरित किए जाने को लेकर स्थानीय रहवासियों व दुकानदारो ने विरोध जताया है। इस संबंध में शुक्रवार को स्थानीय दुकानदारो ने अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया गया है की पुराने बस स्टेंड को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बनायी जा रही है। वर्तमान में संचालित बस स्टेंड सभी दृष्टि एवं नागरिको के लिए अनुकूल है। बस स्टेंड के पास ही रेल्वे स्टेशन। साथ ही अस्पताल, पशु चिकित्सालय, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, सिविल कोर्ट, कृषि विभाग, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लगा हुआ है। इस कारण बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा रहती है।
संवाद 24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..
Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

नागरिको ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि बस स्टेंड को नगर के फोकटपुरा में वार्ड क्र. 10 में कालेज के लिए अधिकृत भूमि पर ले जाया जा रहा है, जो कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नही है। यह स्थान काफी समय से सुनसान पड़ा हुआ है, ओर यहां असामाजिक तत्वो का डेरा लगा रहता है। यात्रियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होने मांग की है कि वर्तमान में स्थित बस स्टेंड को यथास्थान पर रहने दिया जावें।
नागरिको ने स्पष्ट किया है की अगर प्रशासन जनता की इस मांग को नजरअंदाज करता है तो विवश होकर संपूर्ण खिरकिया के नागरिको को चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। ऐसा होता है तो संपूर्ण जबाबदारी एवं जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान दुकानदार महेंद्र गुप्ता, पवन माली, मनोज लुनिया, राधेश्याम माली, गोलू सेन, नंदकिशोर सेन, पवन, दीपक, विनय सहित अन्य रहवासी व दुकानदार मौजूद थे।
वैकल्पिक स्थान देखा जा रहा है, स्थान चयन नहीं किया गया है – मिश्रा
उक्त मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने चर्चा करते हुए बताया की नगर में रेल्वे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी हैं, इसलिए बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक स्थानों को तलाशा जा रहा हैं, फिलहाल किसी स्थान को फायनल नहीं किया गया हैं। वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने हेतु एसडीएम, खिरकिया के साथ फोकटपुरा में एक स्थान देखा गया हैं, अभी कोई भी जगह का चयन नहीं किया गया हैं।