खिरकिया बकाया Tax वसूली के लिए नगर परिषद लगा रही वार्ड वार कैम्प

खिरकिया। आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर परिषद खिरकिया को के करो की वसूली से काफी हद तक राहत मिलने की अपेक्षा है , इस हेतु विभागीय कसरत पूरी होने के बाद नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी खुद क्षेत्र का भ्रमण, शिकायत मिलने पर अमले के साथ ख़ुद  मौके का मुआयना तो कर ही रहे हे वही कर वसूली शिविर में भी अब वो  स्वयं जाकर बैठ रहे है।

जानकारी के मुताबिक़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने राजस्व प्रभारी नरेश बाओनीया को चालू बकाया पर 31 मार्च तक 75 परसेंट वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। इस को पूरा करने के लिय राजस्व प्रभारी के साथ शिविर मैं  खुद  जाकर वसूली भी कर रहे है।

उल्लेखनीय है की नगर परिषद के द्वारा नगर के वार्ड 1 से 15 वार्ड में अलग अलग शिविर लगाकर वसूली की जा रही हैं। बुधवार को को लाल कुआं वार्ड क्रमांक 9 में वसूली शिविर लगाया गया,  यहां सीएमओ मिश्रा की उपस्थिति में नगर परिषद् द्वारा   शिविर से 1 लाख लाख 11000 रुपए वसूले गए। सीएमओ मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि अपना बकाया टैक्स 31 मार्च के पूर्व लग रहे शिविर या नगर पालिका कार्यालय आकर स्वयं जमा कर उसकी रसीद प्राप्त करें 31 मार्च के पश्चात 1 अप्रैल से ब्याज की राशि वसूली जावेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित करदाताओं की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!