खिरकिया। सोमवार को जिले का एक और किसान लूट का शिकार हो गया, इस घटना में लुटेरों के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की उन्होंने मंडी प्रांगड में सैकड़ो किसानों के बीच इस घटना को अंजाम देने में कोई कोताही नहीं बरती, जिले में किसान के साथ लूट की घटना का यह दुसरा मामला है, इसके पहले विगत दिनों जिला मुख्यालय पर भी एक किसान के साथ लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। आज घटी लुट की इस घटना में अपनी उपज बेचकर पैसों को झोले में रखकर मंडी में खड़े किसान की मोटर सायकल से मोटरसायकल से आए दो युवकों ने पलक झपकते ही रुपयों से भरा झोला उड़ा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2:45 बजे की है। जब ग्राम पहट निवासी कृषक महेश खाटरे ( गुर्जर) की मोटरसायकल में टंगे रुपये के झोले को लेकर दो चोर भाग निकले, मंडी के सीसीटीवी केमरों में घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक किसान का पीछा करते हुए उसकी मोटर सायकल के पीछे ही आय और मौका पाते ही मोटर सायकल पर से रुपयों का भरा थैला लेकर भाग निकले।
ऐसे दिया घटना को अंजाम :- कृषक महेश द्वारा घटना का ब्यौरा देते हुए बताया की उन्होंने अपनी उपज मंडी में नीलामी में बेची थी जिसका भुगतान लेकर रुपयों को थैले में रख वो मंडी काम्प्लेक्स में ही संचालित एक किराना दुकान से तेल का पीपा और अन्य सामान लेकर वापस मोटरसायकल से मंडी में तोल काटे के पास खड़ी अपनी ट्रॉली के पास पहुंचे और मोटरसायकल पर से किराना सामान ट्रॉली में रखा, बस इस दौरान महज़ चंद मिनट में मोटर सायकल के हैंडल में टंगी रुपयों की थेली लुटेरे ले उड़े। कृषक महेश ने बताया की उनके थैले में सौ-सौ के दस बंडल ओर कुछ अन्य रुपये रखे थे, उसमें से क़रीब सात हज़ार का किराना सामान क्रय किया बाक़ी रुपये व मंडी पर्ची व कुछ अन्य काग़ज़ थैली में ही रखे थे। घटना की जानकारी लगने के बाद खिरकिया चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम गौर ने मंडी पहुँचकर सीसीटीवी फ़ुटेज चेक किये। चौकी प्रभारी गौर ने बताया की सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर पुलिस चेकिंग लगाकर लुटेरों की तलाश की जा रही हैं।