खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर जप्त किए गए

बीते गुरुवार को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील रहटगाव अन्तर्गत अवैध उत्खनन एवम परिवहन की जांच की गई। जांच मे बस स्टैंड पुल के पास अजनाल नदी मे बजरी से भरा हुआ एक ट्रेक्टर बिना अभिवहन पास के परिवहन करता पाया गया, जिसे जप्त कर थाना रहटगाव मे खड़ा किया गया है।

इसके अलावा एक अन्य ट्रेक्टर लोडिंग अटैचमेंट के साथ अजनाल नदी मे पाए जाने पर उसे भी जप्त कर थाना रहटगाव मे खडा किया गया है। इन दोनो मामले मे गौण खनिज नियम अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि हरदा  जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवम भंडारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!