बुरहानपुर। जिले की खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर भाजपा से यह कुर्सी छीन ली है। कांग्रेस समर्थित राकेश सोलंकी ने भाजपा समर्थित शिवलाल भिलावेकर को हराकर जनपद अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है।
कांग्रेस समर्थित राकेश सोलंकी ने भाजपा समर्थित शिवलाल भिलावेकर को पांच मतों के अंतर से हराया है। पच्चीस सदस्यों वाली इस जनपद पंचायत के 15 सदस्यों ने राकेश सोलंकी को वोट दिया है, जबकि शिवलाल को दस वोट मिले हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले हुए आम चुनाव में नेपानगर से भाजपा विधायक मंजू दादू की छोटी बहन पूजा दादू अध्यक्ष चुनी गईं थीं। गत विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने घर में खुदकुशी कर ली थी। जिसके चलते जनपद अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई थी। पूजा दादू भाजपा समर्थित प्रत्याशी थीं।
चुनाव के परिणाम घोषित होने पर जैसे ही राकेश सोलंकी के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई, कांग्रेसियों और राकेश के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने राकेश को फूल मालाओं से लाद दिया और जम कर जश्न मनाया। इधर सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी राकेश सोलंकी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है।