खंडवा। खंडवा के निकट ग्राम ठिठिया जोशी स्थित आबना नदी के पुल से पहले तड़के स्लीपर कोच बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस नागपुर से इंदौर जा रही थी। दुर्घटना सुबह पौने छह बजे के लगभग की है। इसमें 18 यात्री घायल हुए है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा सुबह धुंध की वजह से अंधे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हुआ। उल्लेखनीय हैं की दुर्घटना स्थल पुलिस रिकार्ड में ब्लैक स्पाट के रूप में दर्ज है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है । जानकारी के मुताब्निक खंडवा-देड़तलाई राजमार्ग पर रविवार सुबह ग्राम ठिठिया जोशी के पुल के पास नागपूर से आ रही रातरानी स्लीपर बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8096 बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्डे में गिर गई। मोड़ पर चालक नियंत्रण खोने से बस नदी के पुराने पुल की ओर नीचे उतर कर पलट गई। बस की गति धीमी हो जाने से यात्रियों को मामूली चोट आई है।इस दौरान बस पलटने पर जोर की आवाज आने और यात्रियों का शोर सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद और पुुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे सहित पुलिसकर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। बस कंडेक्टर साइड पलटने से यात्रियों को पीछे के इमरजेंसी गेट का कांच फोड़ कर तथा चालक के गेट से बाहर निकाला गया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल से आसपास के क्षेत्रों से करीब 13 एबुलेंस मौके पर पहुंची । सिविल सर्जन डा. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि बस दुर्घटना में चोट आने पर 18 यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया हैं, इन्हें मामूली चोट आई है । चिकित्सक और स्टाफ यहां मौजूद है। सभी का इलाज किया जा रहा है। एक.दो लोगों को सिर में चोट आई है। सभी सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है।
घायल यात्रियों की जानकारी :

पुष्पेंद्र (रीवा) 28 वर्ष, अमन (सोनकच्छ) 22वर्ष, दिलीप (अमरावती) 55 वर्ष, संदीप (परसपुर) 40 वर्ष, राहुल (बड़वानी) 38 वर्ष, चेतन (अमरावती) 30 वर्ष, मनोज (बड़वाह) 36 वर्ष, अरूणा (राजनांदगांव छत्तीसगढ़) 65 वर्ष, इंदिरा (नागपुर) 55 वर्ष, विवेकानंद (नागपुर) 26 वर्ष, वसीम (सनावद) 35 वर्ष, जयप्रकाश (मिर्जापुर उत्तरप्रदेश) 48 वर्ष, प्रेमसिंह (बड़वाह) 45 वर्ष, भंवरलाल (इंदौर) 73 वर्ष, प्रिया (इंदौर) 58 वर्ष, आयुष (उज्जैन) 14 वर्ष, सोनू (इंदौर) 45 वर्ष ।