बालाघाट। जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में व्यस्क बाघ का शव बरामद किया गया है। जांच के बाद बाघ की मौत का कारण करंट लगना बताया गया है। वयस्क बाघ की मौत की सूचना मिलने पर पार्क प्रबंधक तथा वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। वन प्राणियों के शिकार के लिए शिकारियों ने बिजली का तार लगाया था।
जानकारी के अनुसार बैहर तहसील के ग्राम करेली स्थित एक खेत में लोगों ने व्यस्क नर बाघ का शव देखा। ग्रामीणजनों द्वारा पार्क प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पार्क प्रबंधक के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिस खेत में बाघ का शव पड़ा हुआ है वहां विद्युत तार मिले थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वन्य प्राणियों का शिकार करने शिकारियों ने विद्युत तार बिछाए थे। विद्युत तार से करंट लगने के कारण व्यस्क बाघ की मौत हुई है। पार्क प्रबंधक ने बाघ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। व्यस्क बाघ की आयु लगभग 8 साल के लगभग है। इस घटना के बाद से पार्क प्रबंधन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। उल्लेखनीय है की विगत कुछेक माह से कान्हा तथा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगातार बाघ की मौत हो रही है।