कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, कई दिग्गजों को उतारा चुनावी रण में ! देखे सूची..

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार रात को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के कुल 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने इस सूची में कुल 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार, पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय चुनाव लड़ेंगे, जबकि मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में होंगे। वहीं, यूपी के अमरोहा से दानिश अली और सहरानपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है।

यूपी में कांग्रेस ने कुल नौ सीटों पर अपने कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। सपा के साथ गठबंधन में उतरी कांग्रेस प्रदेश में 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। फतेहपुर सीकरी सीट से रामनाथ सीकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से तनुज पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड की नैनीताल-उद्धमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी, हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से प्रिय रॉय चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।

जम्मू कश्मीर की उद्धमपुर सीट से लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से कवासी लखमा उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, असम, अंडमान और निकोबार, राजस्थान से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है।

यहां देखे कांग्रेस की चौथी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकिट …..

मप्र में 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, शेष 6 सीटों पर मंथन जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 12 सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर 33 वर्ष बाद राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, रतलाम लोकसभा सीट से कांतिलाल भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है। गुना लोकसभा सीट समेत छह सीटों के प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

कांग्रेस में मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों पर दांव लगाया है। बालाघाट से सम्राट सारस्वत और जबलपुर से दिनेश यादव पर भरोसा जताया है। सागर से विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल हुए चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा बुंदेला को प्रत्याशी बनाया है। 

इनके अलावा मध्यप्रदेश के रीवा से नीलम अभय मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। नीलम सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की धर्मपत्नी हैं। शहडोल से फुंदेलाल सिंह मार्को प्रत्याशी होंगे, जो पुष्पराजगढ़ से विधायक हैं। वहीं होशंगाबाद से तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा को मैदान में उतारा है। भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। वह भोपाल जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हैं। उज्जैन के तराना से विधायक महेश परमार, मंदसौर से पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर और इंदौर से अक्षय बम को प्रत्याशी बनाया गया है।

फिर लगाया विधायकों पर दांव

कांग्रेस पार्टी ने अपनी चौथी सूची में लोकसभा चुनाव के लिए मप्र से फिर दो विधायकों पर दांव लगाया है। शहडोल से फुंदेलाल सिंह मार्को और तराना से महेश परमार वर्तमान में विधायक हैं। पहली सूची में फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा और ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया गया था।

गुना में उलझा हुआ है मामला

सूत्रों का कहना है कि गुना लोकसभा सीट को लेकर मामला उलझा हुआ है पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जबकि स्थानीय स्तर पर उनके नाम को लेकर सहमति नहीं है जिसके चलते अभी इस सीट के प्रत्याशी को लेकर निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, दमोह, खंडवा और विदिशा के प्रत्याशियों को लेकर अभी मंथन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!