हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम चारुवा में आयोजित शिवरात्रि मेले में पहुंचकर वहां श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एसडीएम अशोक डेहरिया, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने व तहसीलदार राजेंद्र पवार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके अलावा कलेक्टर सिंह ने अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा के साथ हरदा के गुप्तेश्वर मंदिर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।