उज्जैन महाकाल लोक  – भस्म आरती और महाकाल दर्शन के नाम पर भक्त के साथ एक लाख रुपये की ठगी

उज्जैन। जब से श्री महाकाल महालोक बना है, उज्जैनी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है, इनमे बहुतायत दूसरे प्रदेश से आने वाले महाकाल भक्त है, महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद स्थानीय व्यवसाय बहुत फल फुल रहा है, जिसका फायदा उठाईगीरे भी आए दिन उठा रहे है, उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए दिन लूट और धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी चाक चौबंद है, इस बात का अंदाज आप आये दिन हो रही श्रद्धालुओं के साथ महाकाल मंदिर के बाहर रसीद में नाम पर कालाबाजारी से और ऑनलाइन ठगी से लगा सकते हैं।

उज्जैन मे होटल मे बुकिंग के नाम पर, बाबा महाकाल की भस्म आरती मे सम्मिलित होने के नाम पर, विशेष दर्शन कराने के नाम पर आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है, इनमे अधिकांश मामले ऑनलाइन ठगी के है।

ताजा मामला हैदराबाद के एक भक्त के साथ एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। श्रद्धालु ने हैदराबाद से उज्जैन में महाकाल दर्शन, भस्म आरती तथा भक्त निवास में ठहरने के लिए आनलाइन वेबसाइट सर्च की थी। श्रद्धालु को ओंकारेश्वर भी जाना था। वेबसाइट पर दर्ज मोबाइल नंबर पर बात करने पर उसे झांसे में लेकर अलग-अलग बार में करीब एक लाख रुपये आनलाइन जमा करवा लिए।

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए  हैदराबाद निवासी प्रसन्न श्रीशेलम सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। प्रसन्न ने स्वजन के साथ आगामी 5 और 6 मई को उज्जैन में महाकाल दर्शन, पूजन व ठहरने के अलावा ओंकारेश्वर दर्शन का प्लान बनाया था। इसके लिए गूगल पर वेबसाइट सर्च की थी। भक्त निवास अकोमोडेशन नाम की वेबसाइट पर दर्ज नंबर पर काल करने पर आशीष व सतीश नाम के दो अलग-अलग व्यक्तियों से बात हुई थी।

पांच सदस्यों के लिए ठहरने, दर्शन, भस्म आरती के नाम पर उन्हें झांसा देकर अलग-अलग बार में कुल एक लाख आठ हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे। मामले में ठगी की आशंका होने पर उन्होंने उज्जैन में पंडित से चर्चा की थी। जिसके बाद महाकाल पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने पूरा मामला हैदराबाद का होने के कारण उन्हें वहीं शिकायत करने को कहा है।

लगातार बढ़ते मामले … भस्म आरती के नाम पर भी धांधली !

उज्जैन मे बाबा महाकाल के दर्शन अभिलाषी भक्तों के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है, अब तक कई लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन अभी तक प्रशासन इन पर लगाम लगाने मे विफल ही नजर आया है। उड़ीसा के श्रद्धालु ने बताया  कि उनके साथ 9 हजार रुपये की होटल में दो कमरे की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई तो मुम्बई से आये श्रद्धालु ने को मजबूरन 1500 का टिकट मजबूरन 2500 में खरीदना पड़ा, ऐसे कई मामले है जिनमे ठगी के शिकार सामने आने से बचते रहे ,  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाकाल भस्म आरती के वक़्त अल सुबह मंदिर के बाहर कई दलाल एक्टिव रहते है. जो मंदिर में भस्म आरती के दर्शन करवाने के नाम पर भी कालाबाजारी करते है। बहरहाल ऐसा नहीं है की स्थानीय प्रशासनिक अमले को इन घटनाओं और फर्जीवाड़े की जानकारी न हो पर लचर कानूनी व्यवस्था और कमजोर इच्छा शक्ति के चलते धोखाधड़ी के ऐसे मामले थमने की बजाय लगातार बढ़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!