इंदौर : कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान, अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

इंदौर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पूर्व सोमवार को मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का बड़ा आघात लगा है, इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद अब भाजपा के सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा है। देखा जाए तो अब कुल मिलाकर भाजपा के सामने इंदौर में अब कोई बड़ी चुनौती नहीं बची है।

संवाद24 की खबरों के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करे, फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें..

Follow the संवाद 24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaE8doLBPzjdzNPorg3V

मंत्री विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला संग नजर आए अक्षय

सोमवार को नामांकन उठाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर से बिधायक रमेश मेंदोला के संग उनकी कार में नजर आए है। अक्षय कांति बम के नामांकन उठाने की घोषणा सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। 

एमपी में दोहराया गया सूरत ‘गेम’  

गौरतलब कि इससे पहले गुजरात के सूरत में भी यही घटनाक्रम हुआ था। उस समय कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, इसके साथ ही अन्य दलों की उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले चुके थे। जिसके बाद सूरत में भाजपा ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया था।

इंदौर में एक साथ लगा कांग्रेस को दोहरा झटका

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले इंदौर में सोमवार को बड़ा अप्रत्‍याशित घटनाक्रम सामने आया है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्‍मीदवार अक्षय बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने और भाजपा में सम्मिलित होने के बाद यहाँ से   कांग्रेस के दूसरे उम्‍मीदवार मोतीसिंह पटेल का भी फॉर्म भी निरस्‍त कर दिया गया है।

इस घटनाक्रम के बाद इसके बाद अब इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्‍मीदवार शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई भी प्रत्‍याशी नहीं बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!