आयुष्मान आपके द्वार थीम पर जिले में 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बुधवार को जिला चिकित्सालय हरदा में चिकित्सा अधिकारियो एवं उपस्थित कार्यकताओं को तथा ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ एएनएम एवं सीएचओ को आयुष्मान पखवाड़ा की शपथ दिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने आयुष्मान पखवाड़े के तहत नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने तथा सरकार की योजना के बारे मे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर निःशुल्क जांच उपचार का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जा रही हैं। आयुष्मान आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जा रहा है।