किसानों के आक्रोश के बाद प्रशासन हुआ सख्त, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई सभी ने संभाली स्थिति, मुख्य मार्ग पर लगे जाम को खुलवाकर, चालु कराया मंडी में कामकाज। शनिवार को बुलाई दोनों पक्षों की बैठक।
गिरिराज माहेश्वरी, खिरकिया
खिरकिया। कृषि उपज मंडी खिरकिया में हम्माल तुलावटीओं के द्वारा उनके कार्य की विभिन्न दरो में वृद्धि के लिय मंडी प्रशासन को अवगत कराकर व्यापारियों से दरो में वृद्धि की माँग की गई थी। लेकिन इस बात पर व्यापारियों और तुलावटियो हम्मालो के बीच सुलह नहीं होने और दरों में परिवर्तन नहीं करने पर मंडी में ख़रीदी कार्य बंद करने की घोषणा बुधवार शाम को जारी की गई थी ।
इस बीच बुधवार शाम से ही खिरकिया मंडी में लगातार आवक के चलते आ चुके किसान मंडी नीलामी बंद होने के कारण परेशान हो रहे थे। आक्रोशित किसानों ने मंडी के गेट पर लगे बेरिकेट्स से खिरकिया छिपाबड़ मुख्य मार्ग बंद कर नारे बाज़ी शुरू कर दी, इस दौरान जैसे ही किसानों के उपज मंडी लाने और रास्ता बंद करने की सूचना अधिकारियों तक पहुची तत्काल पूरा प्रशासनिक अमला मोके पर पहुँचा और किसानों से रास्ता खोलने और मंडी परिसर में उनकी बात रखने हेतु नगर के एसडीओपी गिरवाल और थाना प्रभारी निकिता विल्सन द्वारा सहमत कराया गया, इस दौरान कई किसानो का कहना था की तत्काल प्रभाव से नीलामी बंद होने के कारण मंडी मी आए हुए किसान परेशान हो रहे है, समय रहते सूचना जारी की होती तो किसानो को परेशानी नहीं होती कोई आता नहीं।
किसानों से चर्चा के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मंडी के भारसाधक अधिकारी अशोक कुमार डहेरिया, एसडीओपी गिरवाल, तहसीलदार राजेंद्र पवार, थाना प्रभारी विल्सन ने हम्मालों और तुलावटीओं को बुलाकर किसानों को हो रही समस्याओं का ध्यान रख काम शुरू करने की समझाइश देते हुए तत्काल कार्य शुरू करने की बात कही वही दूसरी और व्यापारियों से चर्चा कर नीलामी शुरू करवाई।
शनिवार को बुलाई सभी पक्षों की बैठक :-
दर वृद्धि को लेकर शनिवार को व्यापारीयों और हम्मालों की बैठक सुबह 11 बजे मंडी मीटिंग हाल में होगी , एसडीएम डहेरिया ने साफ़ साफ़ शब्दों में कहा किसानों को कोई असुविधा न हो किसान बंधु हमारी प्राथमिकता हैं। अनावश्यक यदि कोई भी हड़ताल करता हैं तो अब उसका लायसेंस निरस्त किया जाएगा। उन्होंने मंडी सेकेट्री से लायसेंस धारी हम्मालों और व्यापारियों की सूची और शासन की निर्धारित दर तथा जिले की अन्य मंडियो में जारी हम्माली की दरों की पूरी सूची शनिवार मीटिंग के पहले उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया हैं।
तहसीलदार ने लगाईं फटकार ..
इस दौरान जब दोनों पक्षों को समझाकर मंडी कार्य शुर करने हेतु कहा जा रहा था कुछ हम्माल किसानों का माल तौलने के लिए राज़ी हो गए पर कुछ हम्माल व्यापारियों का माल तौलने से मना करते दिखे, इस पर व्यापारीयों के सामने समस्या खड़ी हो गई की फिर उनके ख़रीदे माल की व्यवस्था क्या होगी, बार बार विरोधाभास और नए नए तथ्यों को उठाने पर खिरकिया तहसीलदार पंवार ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़क लहजे में व्यापारियों और हम्मालों के प्रतिनिधी मंडल को कह दिया, लॉ एंड आर्डर बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए आप सभी आगामी बैठक तक अपना अपना कार्य निर्बाध ढंग से करते रहे। शनिवार को मीटिंग में इस बारे में बात होगी। तब तक सारी व्यवस्था पहले जैसी सुचारू रहे इसका ध्यान रहे किसी भी कारण से क़ानून व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी।