World Test Championship: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिर टीम इंडिया का कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. अभी तक टॉप पर बैठी न्यूजीलैंड की टीम निचे खिसक गई है, वाही भारत के साथ मौजूदा सीरीज में 3 – 1 से पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के टेबल पर भी काफी पीछे रह गई है

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसका उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फायदा मिला है। टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की स्थिति पॉइंट्स टेबल में काफी खराब है। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में अब टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का  पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है, टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता था।  इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत दर्ज की, वहीं चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता, सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार का सामना किया है। टीम इंडिया का पॉइंट्स पर्सेंटेज 64.58 हो गया है। न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। उसने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। न्यूजीलैंड का पॉइंट पर्सेंटेज 60.00 है। पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान की बात करें तो वह पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान ने 5 मैच खेले हैं। इस दौरान 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है। पाकिस्तान का पॉइंट पर्सेंटेज 36.66 है। इंग्लैंड आठवें नंबर पर है। इंग्लैंड ने 9 मैच खेले हैं, इनमे से 3 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं, उसका पॉइंट्स पर्सेंटेज 19.44 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!